इंटर पास करने पर कितना रुपया मिलता है
यदि आप बिहार बोर्ड से इंटर पास किए हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा इंटर पास करने पर कितना रुपया मिलता है क्या-क्या प्रोसेस होता है सारा जानकारी आर्टिकल में मिलेगा तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें
इंटर पास करने पर मिलेंगे इतना रुपया:-
यदि आप इंटर पास है किसी भी श्रेणी से उत्तीर्ण है जैसे फर्स्ट सेकंड थर्ड सभी को मिलेगा 40 हजार रुपया (निम्न प्रकार के प्रोत्साहन राशि मिलेंगे नीचे देखें )
1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना:-
वैसे छात्राएं जिन्होंने बिहार बोर्ड से इंटर पास किया है उसे ₹25000 मिलेगा (फर्स्ट, सेकंड, थर्ड सभी अविवाहित लड़कियों को मिलेगा) इसके लिए आवेदन करना होता है बहुत जल्द आवेदन की तिथि जारी होगा (सभी जातियों के लड़कियों के लिए)
2. मुख्यमंत्री मेधा वृत्ति योजना:-
वैसे छात्राएं जो बिहार बोर्ड से इंटर पास प्रथम श्रेणी , द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हो (1st ,2nd) उसे मिलेंगे ₹15000 (केवल sc और st के अविवाहित लड़कियों को)
नोट:- जो छात्राएं sc और st जाति के हैं वह दोनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं दोनों योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं