Class 10th science objective question
(1) निम्नांकित में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
(a) मोमबत्ती
(b) मेथेन गैस
(c) केरोसिन
(d) कोयला
(2) विद्युत फ्यूज आधारित है :
(a) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(b) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(c) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(d) धारा के विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर
(3) मैग्नीशियम पाया जाता है –
(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) वर्णीलवक में
(d) श्वेत रक्त कण में
(4) काला -जार बीमारी किस रोगजनक के कारण होता है?
(a) प्लाज्मोडियम
(b) लिस्मानिया
(c) अमीबा
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) निम्न में कौन सा द्विलिंगी पुष्प है:
(a) गुलाब पुष्प
(b) लौकी पुष्प
(c) पपीता पुष्प
(d) इनमें से कोई नहीं
(6) विद्युत शक्ति का SI मात्रक है
(a) वाट
(b) वाट/घंटा
(c) यूनिट
(d) ओम
(7) फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाया हाथ का माध्यम संकेत करती है :
(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) चुंबक के भीतर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
(c) चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
(9) नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में कौन- सा है?
(a) यूरेनियम
(b) सोडियम
(c) कार्बन
(d) इनमें से सभी
(10) वैज्ञानिक आंद्रे मेरी ऐम्पीयर किस देश से संबंधित है ?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैंड
(d) भारत
(11) पवनों का देश कहा जाता है :
(क) भारत
(ख) फिनलैंड
(ग) डेनमार्क
(घ) अमेरिका
(12) चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं :
(a) परिमाण
(b) दिशा
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(14) तारों के टिमटिमाने का कारण है :
(a) वायुमंडलीय परावर्तन
(b) कल परावर्तन
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन
(d) कुल अपवर्तन
(15) आमीटर का प्रतिरोध होता है :
(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) बहुत छोटा
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) खिलौने में किस सेल का उपयोग होता है ?
(a) सुखा सेल
(b) डेनियल सेल
(c) सौर सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
(17) कार्य करने की क्षमता को कहते हैं :
(a) बल
(b) शक्ति
(c) ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नही
(18) पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा बना भोजन पादप के अन्य भागों में किसके द्वारा भेजा जाता है :
(a) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) रंध्र द्वारा
(d) इनमें से सभी
(19) निम्न में किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है ?
(a) हवा
(b) जल
(c) शीशा
(d) हीरा
(20) सामान्य दृष्टि के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी है:
(a) 25 मी
(b) 25 सेमी
(c) 25 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं
(21) श्वेत प्रकाश का कौन सा रंग वर्ण किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात सबसे कम झुकता है?
(a) बैंगनी
(b) नीला
(c) लाल
(d) पीला
(22) निकट – दृष्टि को किस लेंस के प्रयोग द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) द्वफोक्सी लेंस
(d) इनमें से सभ
(23) नाइक्रोम में कौन-कौन से तत्व होते हैं ?
(a) निकेल एवं क्रोमियम
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन
(c) निकेल एवं कार्बन
(d) नाइलॉन एवं क्रोमियम
(24) उसे पौधों का नाम बताएँ जो कलम द्वारा कायिक प्रवर्धन को प्रदर्शित करता है :
(a) गेहूँ
(b) गुलाब
(c) धान
(d) इनमें से सभी
(25) हमारे शरीर की सभी ऐच्छिक क्रियाएँ नियंत्रित होती है :
(a) प्रममस्तिष्क से
(b) मेडुला से
(c) पान्स से
(d) अनुमस्तिष्क से
(26) विभावांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं :
(a) मानोमीटर
(b) वोल्टामीटर
(c) अमीटर
(d) वोल्टमीटर
(27) ऊर्जा का मात्रक SI है :
(a) न्यूटन
(b) बोल्ट
(c) वाट
(d) जूल
(28) जंतुओं में वृद्धि हार्मोन स्रावित होता है :
(a) पीयूष ग्रंथि में
(b) अवटु ग्रंथि में
(c) अधिवृक्क से
(d) इनमें से कोई नही
(29) अनुवांशिकता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) मेंडल
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) जगदीश चंद्र बोस
(d) इनमें से कोई नही
(30) सामान्यतः एथेनॉल को क्या कहा जाता है ?
(a) अल्कोहाॅल
(b) ऐल्डिहायड
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नह
(31) निम्नलिखित में कौन पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं ?
(a) स्थलमंडल
(b) वायुमंडल
(c) जलमंडल
(d) इनमें से सभी
(32) जल के विद्युत अपघटन में कैथर्ड पर कौन- सा गैस मुक्त होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(d) ओजो
(33) सिलिका क्या है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं
(34) कौन सा पदार्थ नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं
(35) लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है ?
(a) ताँबा के योगिक
(b) लोहा के योगिक
(c) लवण के योगिक
(d) इनमें सभी
(36) निम्न में कौन सा अधातु चमकीला है ?
(a) आयोडीन
(b) सल्फर
(c) ब्रोमीन
(d) सेलेनियम
(37) इनमें से कौन अधातु तरल अवस्था में होता है ?
(a) कार्बन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) इनमें से कोई नहीं
(38) लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं:
(a) संक्षारण
(b) गैल्वणीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघट
(39) खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है:
(a) मनुष्यों में
(b) घोड़े में
(c) कॉकरोच में
(d) स्त्री में
(40) गोबरछत्ता है :
(a) एक मृत्तजीवी
(b) एक परजीवी
(c) एक स्वपोषी
(d) एक शैवाल
1,d 2,a 3,a 4,b 5,a 6,a 7,c 8,a 9,a 10,b 11, c 12,c 13,b 14,c 15,c 16,a 17,c 18,b 19,d 20,b 21,c 22,a 23,a 24,b 25,d 26,d 27,d 28,a 29,a 30,a 31,d 32,b 33,d 34,a 35,b 36,a 37,b 38,b 39,c 40,a