Class 10 Sanskrit objective question
(1) किसके बिना ज्ञान भोज के समान है ?
(a) क्रिया
(b) ग्रंथ
(c) पुस्तक
(d) खेल
(2) कर्णस्य दानवीरता पाठ कहाँ से लिया गया है ?
(a) मेघदूत
(b) महाभारत
(c) कर्णभार
(d) रामाय
(3) संस्कार प्राय: कितने प्रकार के हैं ?
(a) पाँच
(b) छः
(c) तीन
(d) बारह
(4) नामाकरण किस संस्कार में होते हैं ?
(a) गृहस्थ
(b) विवाह
(c) बचपन में
(d) मरने के बाद
(5) सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में होते हैं ?
(a) शिक्षा
(b) जन्मपूर्व
(c) जन्मपश्चात
(d) विवाह
(6) विवाह संस्कार के अंतर्गत क्या नहीं आता है ?
(A) गोदान
(b) वाग्दन
(c) कन्यादान
(d) सिंदूरदान
(7) नीतीशलोका: पाठ किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(a) महाभारत
(b) रामायण
(c) काव्यमीमांसा
(d) मेघदूतम
(8) सभी जीवों के सत्य को जानने वाला कौन है ?
(a) पंडित
(b) राजा
(c) मंत्री
(d) छात्र
(9) विदुर कौन था ?
(a) राजा
(b) मंत्री
(c) सैनिक
(d) सेनापति
(10) दोष कितने हैं ?
(a) चार
(b) छः
(c) पाँच
(d) तीन
(11) कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं ?
(a) छात्र
(b) शिक्षक
(c) प्राचार्य
(d) अभिभावक
(12) कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार में सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी ?
(a) चार
(b) छः
(c) आठ
(d) दस
(13) भिखनटोला गाँव में शिक्षक ने खेलते हुए किसे देखा?
(a) पशु
(b) मंत्री
(c) दलित बालक
(d) छात्र
(14) गाँव में कौन आए थे ?
(a) शिक्षक
(b) मंत्री
(c) डॉक्टर
(d) राजा
(15) स्वामी दयानन्द की शिक्षा किस भाषा से प्रारंभ हुई ?
(a) हिंदी
(b) गुजराती
(c) अंग्रेजी
(d) संस्कृत
(16) आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(a) विवेकानंद
(b) रामप्रवेश राम
(c) स्वामी दयानंद
(d) चंद्रगुप्त
(17) स्वामी दयानंद ने किसकी रचना की है ?
(a) वेद
(b) मेघदूतम
(c) सत्यार्थ प्रकाश
(d) पुराण
(18) सत्यार्थ प्रकाश नामक ग्रंथ किस भाषा में रचा गया ?
(a) हिंदी
(b) बांग्ला
(c) मराठी
(d) संस्कृत
(19) मंदाकिनीवर्णनम पाठ रामायण के किस कांड से लिया गया है ?
(a) बालकाण्ड
(b) लंकाकाण्ड
(c) अरण्यकाण्ड
(d) अयोध्याकाण्ड
(20) मंदाकिनी नदी का जल किसके पीने से गंदा हो गया है ?
(a) खरगोश
(b) गाय
(c) मोर
(d) हरिण
(21) कर्ण किस देश का राजा था ?
(a) मगध
(b) राजगृह
(c) अंग
(d) गोकुल
(22) कर्ण किसके पक्ष में युद्ध करता था?
(a) पाण्डव
(b) कौरव
(c) कृष्ण
(d) विदुर
(23) सर्वप्रथम कर्ण क्या देता है ?
(a) वाजि
(b) कनक
(c) चाँदी
(d) गौशास्त्र
(24) अशांति किसके विनाश का कारण है ?
(a) मानवता
(b) लड़कपन
(c) बुढ़ापा
(d) युवा
(25) विश्व को नष्ट करने के लिए किसका निर्माण हो रहा है?
(a) बंदूक
(b) अस्त्र
(c) शास्त्र
(d) ग्रंथ
(26) ईर्ष्या से किसका जन्म होता है ?
(a) असहनशीलता
(b) सहनशीलता
(c) युद्ध
(d) शान्ति
(27) शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है ?
(a) हर्तव्य
(b) धर्तव्य
(c) कर्तव्याकर्तव्य
(d) मन्तव्य
(28) शास्त्र किसके द्वारा रचित है ?
(a) दानव
(b) शिक्षक
(c) छात्र
(d) ऋषियों
(29) कृषि विज्ञान के प्रवर्तक कौन है ?
(a) पाणिनि
(b) कपिल
(c) पराशर
(d) गौतम
(30) वेदों के कितने अंग है ?
(a) छः
(b) पाँच
(c) सात
(d) आठ
(31) कालिदास की कौन- सा रचना है?
(a) रामायण
(b) रघुवंशम
(c) गीत गोविंद
(d) हर्षचरित
(32) कौन सी नदी प्राकृतिक सम्पदायों से गिरी हुई है ?
(a) मंदाकिनी
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) कावेरी
(33) व्याघ्रपथिककथा पाठ कहाँ से लिया गया है ?
(a) पंचतंत्र
(b) हितोपदेश
(c) भारत महिमा
(d) अलासकथा
(34) कौन कीचड़ में फँस गया ?
(a) बाघ
(b) सिंह
(c) साँप
(d) पथिक
(35) भाग्य से ही संभव है! ऐसे किसने सोचा ?
(a) शेर
(b) खरगोश
(c) बाघ
(d) पथिक
(36) कर्मवीर कथा में किस पुरुष का वर्णन है ?
(a) राजा
(b) मंत्री
(c) दलित
(d) शिक्षक
(37) पटना का पुराना नाम क्या है ?
(a) पुष्पपुर
(b) पटना साहिब
(c) पटना
(d) पर्वतपुर
(38) पाटलिपुत्र में कौन बार-बार आए थे ?
(a) महावीर
(b) दशरथ
(c) भगवान बुद्ध
(d) अकबर
(39) गुरु गोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) नालंदा
(d) गया
(40) सरस्वती का कुलगृह कौन- सा महानगर था ?
(a) भागलपुर
(b) नालन्दा
(c) पाटलिपुत्र
(d) दरभंगा
(41) अलसकथा पाठ में किस दोष का वर्णन है ?
(a) आलस्य
(b) चतुराई
(c) अंधा
(d) बहरा
(42) आलसियों का रक्षक कौन होता है ?
(a) बलवान
(b) दयावान
(c) पिता
(d) पुत्र
(43) आग को गिरते हुए देख कर किसने आलसियों को बाहर निकाला ?
(a) मंत्री
(b) राजा
(c) प्रथम पुरुष
(d) नियोगी पुरुष
(44) वीरेश्वर कौन था ?
(a) मिथिला का राजा
(b) मिथिला का मंत्री
(c) मिथिला का राजकुमार
(d) मिथिला का संतरी
(45) संस्कृतसाहित्ये लेखिका: किस प्रकार का पाठ है?
(a) कथा
(b) नाटक
(c) वार्तालाप
(d) निबंध
(46) पंडित क्षमाराव के पिता कौन थे ?
(a) पंडित शंकर पांडुरंग
(b) याज्ञवल्क्य
(c) अच्युतराय
(d) कम्पनराय
(47) कम्पनराय की पत्नी कौन थी ?
(a) गंगा देवी
(b) विजयांका
(c) विजयभटटारिका
(d) गार्गी
(48) ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है?
(a) पञ्च
(b) चतुर्विशांति:
(c) विशांति:
(d) चत्वारिंशत
(49) भारत भूमि पर जन्म लेने वालों की किस तुलना की गई है ?
(a) दानव
(b) देवता
(c) पशु
(d) नेता
(50) भारत की महिमा कहाँ गई जाती है ?
(a) मंदिर
(b) सर्वत्र
(c) घर
(d) प्राचीन
1, a 2, c 3, a 4, c 5 d 6,a 7,a 8,a 9,b 10,b 11,b 12,a 13,c 14,a 15,d 16,d 17,d 18,a 19,d 20,d 21,c
22,b 23,d 24,a 25,b 26,a 27,c 28,d 29,c 30,a 31,b 32,a 33,b 34,d 35,d 36,c 37,a 38,c 39,a 40,c 41,a 42,b 43,d 44,b 45,d 46,a 47,a 48,b 49,b 50,b