जीवन में कम्प्यूटर की उपयोगिता पर निबन्ध लिखें

जीवन में कम्प्यूटर की उपयोगिता पर निबन्ध लिखें –

 

वर्तमान युग – कम्प्यूटर युग – वर्तमान युग कम्प्यूटर युग है। यदि भारतवर्ष पर नजर दौड़ाकर देख तो हम पाएँगे कि आज जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर का प्रवेश हो गया है। बैंक, रेलवे – स्टेशन, हवाई -अड्डे डाकखाने, बड़े-बड़े उद्योग, कारखानों, व्यवसाय, हिसाब – किताब रुपयों गिनने की मशीनें तक कम्प्यूटरकृत हो गई है । 

 

कम्प्यूटर की उपयोगिता – आज मनुष्य का जीवन जटिल हो गया है। सांसारिक गतिविधियों परिवहन और संचार उपकरणों आदि का अत्यधिक विस्तार हो गया है। आज व्यक्ति के संपर्क बढ़ रहे हैं, व्यापार बढ़ रहे हैं, गतिविधियाँ बढ़ रही है, आकांक्षाएँ बढ़ रही है, साधन बढ़ रहे हैं।

 

स्वचालित गणना प्रणाली – कम्प्यूटर ऐसी स्वचालित प्रणाली है, जो किसी भी अव्यवस्था को व्यवस्था में बदल सकती है। हड़बड़ी में होने वाली मानवीय भूलों के लिए कम्प्यूटर रामबाण – औषधि है। क्रिकेट के मैदान में अंपायर की निर्णायक भूमिका हो, या लाखों करोड़ों अरबों की लंबी-लंबी गणनाएँ, कम्प्यूटर पलक झपकते ही आपकी समस्या हल कर सकता है।

 

कार्यालय तथा इंटरनेट में सहायक – कम्प्यूटर ने फाइलों की आवश्यकता कम कर दी है। कार्यालय की सारी गतिविधियाँ फ्लाॅपी में बंद हो जाती है। इसलिए फाइलों स्टोरों की जरूरत अब नहीं रही। अब समाचार – पत्र को भी इंटरनेट के माध्यम से पढ़ने की व्यवस्था हो गई है। विश्व के किसी कोने में छपी पुस्तक, फिल्म, घटना की जानकारी इंटरनेट पर ही उपलब्ध है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top